Advertisement

शेयर मार्केट में invest करने से संबंधित तो सभी को जानकारी होती है, परंतु आपके मन में यह भी  प्रश्न आता होगा कि क्या शेयर मार्केट में full time career भी बनाया जा सकता है। यदि हां, तो इसमें कौन से career या job के options होते हैं, तो आज कि यह पोस्ट इसी से संबंधित है। इसके माध्यम से आप जानेंगे कि शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं, तो चलिए शेयर मार्केट से संबंधित career के scopes के बारे में जानते हैं।

Share market क्या है?

शेयर मार्केट एक stock एक्सचेंज होती है जिसके द्वारा कोई भी investor या trader, trade कर सकता है अर्थात share को खरीद या बेच सकता है।

Advertisement

शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं?

शेयर मार्केट से संबंधित कुछ पंक्तियां हैं जो निम्न प्रकार से है – “share market वह कुआँ है जो पूरे भारत की पैसे की प्यास को बुझा सकता है”

इन पंक्तियों के माध्यम से पता लगता है कि शेयर मार्केट एक ऐसा source है जिससे बहुत पैसा कमाया जा सकता है और लोगों का इस तरह से सोचना बिल्कुल भी गलत नहीं है। इसीलिए बहुत सारे लोग हैं जो share market में अपना carrier बनाना चाहते है।

यह बात तो बिल्कुल पक्की है कि यदि शेयर मार्केट के सभी नियमों का पालन किया जाए तो आप स्वयं के पैसों से या फिर दूसरों के पैसों से पैसा जरूर बना सकते हैं। आइए आगे की पोस्ट में हम जानते हैं कि शेयर मार्केट में कैरियर कैसे बनाया जा सकता है:-

Share market मे carrier बनाने के तरीके

दो प्रमुख तरीके से आप शेयर मार्केट में अपना करियर बना सकते हैं। जो निम्न प्रकार से है:-

पहला है कि जो आपके पास पैसे हैं आप उन पैसों से शेयर मार्केट मे करियर बना सकते हैं।

दूसरा यदि आपके पास अपना पैसा नहीं है तो job से या फिर share market से संबंधित independent business को शुरू कर सकते है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं:-

See also  Tangible Assets क्या है?

यदि आपके पास पैसा है तो शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं?

यदि आपके पास पैसा है और आप शेयर मार्केट में करियर बनाना चाहते हैं तो उसके लिए दो options मौजूद है:-

  • या तो आप full time trader बन सकते हैं।
  • या फिर full time investor बन सकते हैं।

इन दोनों options के लिए जरूरी और common होता है broker के पास account खुलवाना। Account किसी भी broker के पास open करवा सकते हैं, चाहे discount broker हो, technology broker हो या फिर traditional broker हो।

आपको trading करने के लिए किसी खास qualification की जरूरत नहीं होती। आपको केवल client बन कर, broker के पास अकाउंट खुलवाना होता है, पैसे लगाने होते हैं और trading या investment करना होता है। इसके लिए आपको शेयर मार्केट का अच्छे से knowledge होना चाहिए। इसके लिए मार्केट में बहुत सारे stock market courses भी available है।

जब आपके पास पैसा ना हो तो वह  share market में करियर कैसे बनाएं?

अब सवाल आता है कि यदि आपके पास invest करने के लिए पैसा नहीं है तो फिर शेयर मार्केट में करियर कैसे बन सकता है? यदि आपके पास invest करने के लिए पैसा नहीं है तो आप शेयर मार्केट में job के माध्यम से भी कदम रख सकते हैं।

यदि आप शेयर मार्केट में job करना चाहते है तो इसके लिए academic qualification के साथ-साथ शेयर मार्केट के कुछ सर्टिफिकेट मैं भी qualified होने की जरूरत होती है। आईए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

बहुत लोग सोचते हैं की कॉमर्स students ही शेयर मार्केट में अच्छा carrier बना सकते हैं, परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आपने किसी भी stream से study की हो, इसका effect शेयर मार्केट में जॉब मिलने से बिल्कुल भी नहीं है।

See also  SEBI क्या है? पुरी जानकारी हिंदी मी

क्या stock market में job करने के लिए graduation होना जरूरी है?

Stock market में job करने के लिए आपका graduate होना जरूरी होता है और इसी के साथ  stock market से संबंधित qualification और certification का होना जरूरी होता है। 

Market regulator बनने के लिए क्या qualification जरूरी होता है?

यदि आप stock market में job करना चाहते हैं अर्थात दुसरो का पैसा manage करना चाहते है, तो उसके लिए आपको NISM का कोई ना कोई सर्टिफिकेट होना जरूरी होता है। NISM एक organisation है जो sebi द्वारा स्थापित किया गया है। NISM के under आने वाले certificates निम्न है:-

  • NISM series 1 currency derivatives certification
  • NISM series 11
  • NISM series 111 A
  • NISM series V Mutual fund distributors certification
  • NISM series 1V
  • NISM V – A
  • NISM V – B
  • NISM V – C etc.

आप जिस भी purpose से exam देना चाहता है उसे choose कर सकते हैं इसके अंदर कुछ exams  में compulsory  होता है।

Share market मे derivative dealer की job

Derivative dealer की job मे आपको client के order मुताबिक काम करना होता है। जिसमें trade के executive इत्यादि करना शामिल होता है। इसके लिए आपको NISM का NISM series 8 clear करना होता है।

इसी प्रकार से यदि आपको currency, commodity, interest rate आदि मे job करनी है तो आपको nism series-13 का exam clarify करना होता है।

NISM पर NISM 13 सबसे अच्छा exam होता है इसको clear करने के बाद आप स्टॉक मार्केट में किसी भी broker के साथ काम कर सकते हैं।

Share market मे stock adviser की job

आप एक professional stock adviser बनकर भी share मार्केट मे career बना सकते है। कौन सा share कब खरीदना है, कब तक रखना है या कब बेचना है यह सभी जानकारी आप अपने client को देते हैं।

See also  जानिए क्या है Equity Share हिंदी में

किस सेक्टर के शेयर की buying, selling करनी चाहिए। यह सभी चीजें आप अपने client को बताते हैं और इसके लिए आपको NISM series 15  exam पास करना पड़ता है। इसके बाद आप research analyst के तौर पर भी जॉब कर सकते हैं।

आप independent research provider के तौर पर भी खुद का business शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको sebi की website से research analyst का licence लेना पड़ता है।  

Investment adviser के तौर पर share market मे career

Investment adviser बनकर आप client को advise दे सकते है कि उन्हें किस portfolio में पैसा investment करना चाहिए। उसके लिए आपको investment adviser का लाइसेंस लेना पड़ता है।

इसके लिए आपको NISM 8 exam को पास करना होता है। उसके बाद आप sebi की website से investment adviser के लाइसेंस के लिए apply कर सकते हैं। यह exam एक particular time period के लिए valid होता है। Exam validity खत्म हो जाने पर आपको दुबारा वह exam pass करना होता है।

Share market मे full time career कैसे बनाये?

यदि आप शेयर मार्केट में फुल टाइम करियर बनाना चाहते हैं तो आपके पास तीन options है। आप dealer, research analyst या investment adviser बन सकते हैं। इन तीनों में से कोई भी एक option को आप choose कर सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज इस पोस्ट के जरिए हमने आपको कुछ तरीके बताएं है। आशा करते हैं कि इन तरीको की मदद से आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं। यदि यह post आपको पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों और family के साथ भी जरूर साझा करें। यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Advertisement