Advertisement

Equity shares, trading का एक common हिस्सा है। यदि आप share market में beginner है और आप shares को buy करने वाले है, तो इस post के माध्यम से आपको काफी सहायता मिलेगी। आज के post मे हम equity shares के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं। आप इस post के अंत तक जरूर बने रहे।

Share क्या है?

यदि हम आसान भाषा में कहें, तो उस share का अर्थ हिस्सा होता है। कोई भी कंपनी को जब पूंजी की आवश्यकता होती है या वह अपने कंपनी में निवेश को बढ़ाने के लिए कंपनी के मालिकाना हक को बेचता है जिसे शेयर कहते हैं।

Advertisement

जब भी कोई कंपनी अपने shares को market में निकालती है तो वह सबसे पहले IPO के लिए जाते हैं और फिर वह investor के द्वारा खरीदे जाते हैं। उसके बाद उन्हें investor exchange पर बेच देते हैं और फिर वही से trading का circle start हो जाता है। इन्हीं shares को कंपनी के शेयर कहते हैं।

निवेशक invest करके कुछ share को खरीदता है और जिससे उसकी कंपनी में हिस्सेदारी हो जाती है। वह कंपनी के नुकसान और फायदे दोनों ही स्थिति में कंपनी का partner बन जाते हैं।

Shares कितने प्रकार के होते हैं?

Shares तीन प्रकार के होते हैं:-

  1. Equity share
  2. Preference share
  3. DVR share

Equity share क्या है? (Equity share meaning in hindi)

Stock Exchange पर listed कंपनी के द्वारा जब अपने share issue किये जाते है तो उन shares को equity shares कहा जाता है। अन्य shares की तुलना में equity shares सबसे अधिक trade किए जाते हैं क्योंकि यह शेयर लगभग सभी कंपनी के द्वारा issue किये होते हैं, जिससे निवेशक अपनी इच्छा अनुसार कंपनी में निवेश कर सकता है।

See also  SEBI क्या है? पुरी जानकारी हिंदी मी

Equity shares की trading सबसे अधिक होती है इसीलिए investor इसे equity share की जगह केवल शेयर करना पसंद करते हैं।

Equity share कितने प्रकार के होते हैं?

Equity shares के निम्नलिखित प्रकार होते हैं:-

  • Ordinary shares ( साधारण शेयर)
  • Preference share (पसंदीदा शेयर)
  • Bonus shares (बोनस शेयर)
  • Rights shares (अधिकार शेयर)
  • Sweat equity (उत्तम इक्विटी?
  • Employee stock options (कर्मचारी स्टॉक विकल्प)

Equity share कौन जारी करता है?

जब किसी कंपनी को पूंजी की आवश्यकता होती है तो वह पूंजी collect करने के लिए जनता को equity share जारी करती है। Share जारी हो जाने के बाद कंपनी उन applicants को शेयर आवंटित करती है, जो sebi द्वारा निर्धारित नियमों और विनियमों के अनुरूप जिन्होंने आवेदन किया हो। Equity share किसी भी कंपनी के वित्त का एक प्रमुख source है।

Equity shares को कैसे खरीदा जा सकता है?

Primary और secondary market के माध्यम से equity shares को खरीदा जा सकता है। यदि आप शेयर को IPO या FPO के जरिए खरीदते हैं तो उसे प्राइमरी मार्केट कहा जाता है और यदि आप BROKER की मदद से खरीदते हैं तो वह secondary मार्केट कहलाती हैं।

Equity मे invest करने से पहले ध्यान देने योग्य बात

  1. आपको बाजार का basic clear होना चाहिए।
  2. जोखिम झेलने की क्षमता होनी चाहिए।
  3. सही decision लेने की क्षमता होनी चाहिए।
  4. Emergency funds के लिए प्राप्त कैसा होना चाहिए।
  5. निवेश की स्थिति को लगातार track करते रहना चाहिए।
  6. यदि आप अधिक पैसा invest करना चाहता है तो उसके इसमें आप portfolio management की मदद ले सकता है।
See also  Share Market Kya Hai और कैसे सीखें

Equity shares के फायदे और नुकसान क्या है?

Equity shares के फायदे:-

  1. Equity shares मे limited liability होती है। किसी निवेशक की responsibility उसके द्वारा निवेश किए गए amount की सीमा तक ही सीमित रहती है।
  2. Equity shares मे आप dividend प्राप्त करने के हकदार होते है। यह company के द्वारा दिया जाने वाला एक प्रकार का bonus होता है।
  3. इसमें investor income और assets पर भी ownership प्राप्त कर लेता है। 
  4. यदि company अतिरिक्त पूंजी के लिए rights share जारी करती है तो आपको बोनस share का benefit मिलता है।
  5. Equity shares के माध्यम से पूंजीगत लाभ का benefit मिलता है।
  6. किसी भी कंपनी में निवेश करने से निवेशक को उस कंपनी में वोटिंग करने का अधिकार मिल जाता है।

Equity shares के नुकसान

  1. जो profit  investor को मिलता है वह उसके द्वारा ना तो control किया जा सकता है और ना ही तय किया जा सकता है।
  2. Equity share अन्य ऋण की तुलना में एक जोखिम भरा से निवेश होता है।
  3. यह जरूरी नहीं है कि जिस share में आपने निवेश किया है वह आपको लाभ ही दे। Market की लगातार उतार-चढ़ाव की वजह से नुक्सान होने की भी संभावना होती है।
  4. Equity मे निवेश करने वाला investor काफी छोटा निवेशक होता है इसीलिए उसके द्वारा की गई वोटिंग शायद ही कंपनी के किसी decision को प्रभावित कर सके।
See also  Tangible Assets क्या है?

निष्कर्ष

दोस्तों, इस post के माध्यम से हमने आपको equity share meaning in hindi के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी है। आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। यदि इस post से संबंधित कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन में है, तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

FAQ

equity funds क्या है?

जो funds शेयर बाजार में निवेश किए जाते हैं वह equity funds कहलाते है।

ordinary shares अर्थात इक्विटी में साधारण शेयर क्या होता है?

जिनमें किसी भी trader के द्वारा साधारण trade किया जाता है अर्थात ऐसे शेयर जो कंपनी के द्वारा लंबे समय के खर्चों को पूरा करने के लिए जारी किए जाते हैं, ordinary shares कहलाते है।

क्या शेयर और equity में कोई अंतर है?

नहीं

Advertisement