Advertisement

Intangible assets भी कंपनी के महत्वपूर्ण assets होते हैं। यह tangible assets के बिल्कुल विपरीत होते हैं। हम इस post के जरिए कुछ उदाहरणों की मदद से intangible assets को समझने की कोशिश करेंगे। हमारे आज के post का विषय है intangible assets kya hai. तो आप हमारे साथ इस post के अंत तक जरूर बने रहें।

Intangible assets क्या है?

intangible assets  वह है, जिन्हें भौतिक रूप से देख और छू नहीं सकते अर्थात यह non physical assets होते हैं, परंतु इनकी value कंपनी के लिए काफी ज्यादा होती है।

Advertisement

किसी भी कंपनी में Tangible Assets के अलावा जितने भी assets  बच जाते हैं, वह सभी intangible assets ही होते हैं। इन्हे intellectual assets भी कहते है। हिंदी में इन्हें अमूर्त संपत्ति कहा जाता है।

यह virtual रूप में होते हैं, इसीलिए इनका नष्ट होने का खतरा भी बहुत कम होता है। इस तरह के assets का valuation easily नहीं किया जा सकता। इन्हे balance sheet में भी नहीं दिखाया जा सकता क्योंकि इनके accounting करना बहुत मुश्किल होता है। कभी-कभी कुछ कंपनियों में intangible assets की value tangible assets से कहीं ज्यादा अधिक होती है।

intangible assets के प्रकार

intangible assets के दो प्रकार होते हैं

  1. निश्चित अमूर्त संपत्ति (definite intangible assets)
  2. अनिश्चित अमूर्त संपत्ति (indefinite intangible assets)

Definite intangible assets क्या होता है? 

यह किसी भी कंपनी की एक ऐसी संपत्ति होती है जो निश्चित समय के लिए होती है। जैसे कंपनी के द्वारा लिया गया लाइसेंस एक fix time के लिए valid होता है।

See also  Nifty क्या है? निफ्टी के बारे में सब कुछ जानें

Indefinite intangible assets क्या होते हैं?

किसी भी कंपनी का ब्रांड name उसकी indefinite intangible assets होते हैं क्योंकि जब तक कंपनी रहेगी तब तक उसका नाम भी रहेगा जैसे samsung, nokia,  coca-cola आदि कुछ जाने-माने brand name है, जो किसी भी कंपनी की अनिश्चित अमृत संपत्ति होते हैं।

Intangible assets के examples

intangible assets के कुछ उदाहरण निम्न प्रकार से है:-

  • Legal agreement
  • Computer software
  • Franchises
  • Intellectual property
  • Copyright
  • Patent
  • Trademark
  • Goodwill
  • Brand

ऊपर लिखे उदाहरणों को और detail से समझते हैं:-

Patent/copyright/ trademark – यह intellectual property  के अंतर्गत ही आते हैं, जिसमें आपको govt के द्वारा licence मिलता है।

Patent 20 सालों के लिए valid होता है। इसे किसी प्रकार के नए आविष्कार के लिए या नई खोज के लिए आप इसे ले सकते है। Copyright लेने वाले person की death के बाद भी 70 साल तक चलता है। इसे आप music या video के purpose से ले सकते हैं और ट्रेडमार्क हमेशा के लिए valid होता है। जिसके अंतर्गत किसी logo या brand name के लिए करवा सकते हैं।

Software – किसी भी कंपनी के बिजनेस में आने वाले सभी प्रकार के software और domain name, website, blueprint, customer list, joint ventures भी intangible assets होते हैं।

See also  Top Multibagger Stocks in हिन्दी 2022

Brand and goodwill – किसी भी कंपनी के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण बात होती है कि उसकी कंपनी का ब्रांड name और good will की छवि लोगों की नजरों में मैं कितनी अच्छी है।

Intangible assets को balance sheet पर क्यों नही लिखा जाता है?

Intangible assets को balance sheet पर निम्न कारणों से नही लिखा जाता:-

  1. Intangible assets का valuation करना कठिन होता है। क्योंकि इनकी कोई निश्चित value नही होती। यह कभी बढ़ जाती है तो कभी कम हो जाती है।
  2. Intangible assets book value से बाहर होते है।

कौन से intangible assets को balance sheet पर नही लिखा जाता हैं?

ऐसे assets जो कम्पनी के द्वारा खुद internally develop करती है उन्हे balance sheet पर enter नही किया जाता है। Example के तौर पर apple company को ही देख लीजिये। इसने मेहनत से अपने brand को मजबूत किया है। इसकी brand value बहुत अधिक है लेकिन इसकी balance sheet मे नही entry की जाती क्योंकि इसे  company  के द्वारा internally develop किया गया है।

Intangible assets को balance sheet पर कैसे calculate किया जाता है?

वैसे तो intangible assets को balance sheet पर दर्ज नही किया जाता, लेकिन जब भी कोई company किसी अन्य company से intangible asset को खरीदती है तो वह balance sheet मे record किया जाता है।

मान लीजिये, यदि कोई company किसी दूसरी कंपनी से 20 करोड रुपए में पेटेंट खरीदती है तो कंपनी उसे अपनी balance sheet मे एक definite intangible asset के रूप में लिखा जाता है।

See also  Sensex क्या है पूरी जानकारी

किसी company के customer कैसे उसके intangible asset होते हैं?

मान लीजिए, कोई कंपनी अपनी product को ऑनलाइन बेचती है। जब भी कोई कस्टमर उनके product खरीदता है तो वह अपनी basic personal details भरता है और इस तरह से बहुत सारे कस्टमर का डाटा कंपनी के पास इकट्ठा हो जाता है जिसे वह देख व छू नहीं सकते, जिसकी वैल्यू company के लिए कहीं ज्यादा होती है। इसलिए customer list भी company के intangible assets मे शामिल हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस post में हमने आपको intangible assets kya hai इसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी  है। आशा करते हैं कि यह post आपको पसंद आया होगा। इस post से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ

Intangible assets के examples क्या है?

Patent, trademark, copyright, logo etc.

intangible assets किसे कहते हैं?

ऐसी संपत्ति जिन्हें छुआ नहीं जा सकता केवल महसूस किया जा सकता है और देखा जा सकता है, उन्हे intangible assets कहते हैं।

क्या किसी कंपनी का logo intangible asset है?

हां

Intangible assets  को हिंदी में क्या कहते हैं?

अमूर्त संपत्ति

किसी कंपनी के कस्टमर उसके intangible assets होते है?

हाँ

Advertisement