Advertisement

भारतीय Share Market में सेंसेक्स एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परंतु आज भी कई नए निवेशक ऐसे हैं जो शेयर बाजार के सेंसेक्स को नहीं समझ पाते हैं। Investors के अलावा और भी कई लोग हैं जो अक्सर टीवी पर Sensex के बारे में सुनते हैं परंतु वह समझ नहीं पाते कि सेंसेक्स क्या है?

इसलिए आज के इस Post में हम आपको सेंसेक्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे। हम बताएंगे कि Sensex क्या है और कैसे काम करता है?

Advertisement

Index क्या है? (What is Index?)

इंडेक्स भारतीय शेयर बाजार का एक सूचकांक है जिसमें सभी लिस्टेड कंपनियों के प्रदर्शन को देखा जा सकता है। इंडेक्स के द्वारा शेयर बाजार के प्रदर्शन और मूल्य भिन्नता को मापता है।

इंडेक्स Investors को शेयर बाजार में होने वाले परिवर्तनों को दिखाता है। इंटेक्स के द्वारा यह देखा जा सकता है कि शेयर बाजार में लिस्टेड सभी कंपनियां किस प्रकार का प्रदर्शन कर रहे हैं और किसका शेयर मूल्य बढ़ रहा है। इसके अनुसार ही Investors बाजार में सही शेयरों में निवेश कर पाते हैं।

Also, Read – Intraday Trading

National Stock Exchange और Bombay Stock Exchange के index अलग-अलग होते हैं। national stock exchange के सूचकांक को nifty और Bombay stock exchange के index को Sensex कहते हैं।

Sensex क्या है? (What is Sensex?)

Sensex Bombay stock exchange का index यानी की सूचकांक है। इसकी शुरुआत 1986 में दीपक मोहिनी द्वारा की गई थी। Sensex शब्द Sensitive और Index का मिश्रण है।

See also  Penny Stocks क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Sensex को S&P BSE Sensex के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत के शेयर बाजार के सबसे पुराने सूचकांक यानी इंडेक्स में से एक है। Bombay stock exchange ने सेंसेक्स में Top 30 Listed कंपनियों को शामिल किया है। जिससे कि शेयर बाजार का प्रदर्शन प्रदर्शित किया जा सके।

Bombay stock exchange का Sensex share बाजार के उतार-चढ़ाव को दिखाता है। Sensex सबसे पहले सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयर मूल्यों की गणना करता है और दिन के अंत में Investors को सभी कंपनियों का सही अनुपात दिखाता है जिसके द्वारा हम पता कर सकते हैं कि किस कंपनी के शेयर में Invest करना ज्यादा लाभदायक हो सकता है।

सन 1990 के बाद से सेंसेक्स में काफी तेजी से विकास हुआ है। खासकर साल 2000 के बाद से सेंसेक्स के अंकों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। और यह वृद्धि IT company के कारण हो पाई है। यह विकास भारत के GDP में तेजी से वृद्धि के कारण हो सकता है। 

उदाहरण के लिए, सन 2002 में IT company के कारण सेंसेक्स ने 6000 अंक पहली बार पार किए थे। और 2019 तक यह अंक बढ़कर 39000 हो गए थे। 

Sensex में किन 30 कंपनियों को शामिल किया जाता है? (How are the 30 stocks of Sensex selected?)

Bombay stock exchange के सेंसेक्स में 30 सूचीबद्ध कंपनियां शामिल होती है परंतु बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज भी इन कंपनियों को अलग-अलग आधार पर चुनता है। जो कि इस प्रकार है -: 

  • कंपनी Bombay stock exchange पर 1 या 1 साल से अधिक समय से लिस्टेड होनी चाहिए।
  • कंपनी का स्टॉक large cap या Mega cap होना चाहिए। ₹7000 से ₹20000 करोड़ के बीच बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी large cap के अंतर्गत आती है। ₹20000 करोड़ से अधिक बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी Mega cap के अंतर्गत आती है। 
  • जितने भी दिन Share Market खुला हो इतने दिन उस कंपनी के शेयर की खरीद बिक्री होना आवश्यक है। 
  • कंपनी औसत ट्रेड की संख्या और वैल्यू के हिसाब से देश की 150 सबसे बड़ी कंपनियों के अंतर्गत अवश्य होनी चाहिए। 
  • जिस कंपनी के स्टॉक की Liquidity अच्छी होती है उस कंपनी का चयन किया जाता है। 
See also  Intangible Assets Kya hai?

Sensex कैसे calculate किया जाता है? (How Sensex is calculated?)

Bombay stock exchange पहले Market Capitalization के आधार पर सेंसेक्स की गणना करता था। परंतु 1 सितंबर 2003 से Bombay stock exchange ने सेंसेक्स की गणना के लिए Free float Market Capitalization method का उपयोग कर रहा है। 

  • Free float Market Capitalization बाजार पूंजीकरण पद्धति का एक विकल्प है। जिसमें कंपनी के उन शेयरों का उपयोग सूचकांक की गणना के लिए किया जाता है जो शेयर कंपनी ने बाजार में बिक्री के लिए जारी की है। इसमें कंपनी के उन शेयरों का उपयोग नहीं किया जाता जो कंपनी ने बिक्री के लिए जारी नहीं की। 
  • सबसे पहले फ्री Free float Market Capitalisation method का उपयोग करने से पहले 30 कंपनियों का चयन किया जाता है जिसके लिए एक सूत्र है -:

फ्री फ्लोट कैपिटल आई जेशन = मार्केट कैपिटल लाइजेशन * फ्री फ्लोट फैक्टर

  • इसमें Market Capitalization की गणना के लिए भी एक सूत्र है -: 

मार्केट केपीटलाइजेशन = प्रति शेयर मूल्य * कंपनी द्वारा जारी किए गए शेयरों की संख्या

Also, Read – Penny Stocks क्या है? पूरी जानकारी हिंदी में

Sensex किस प्रकार घटता एवं बढ़ता है? (How does the Sensex rise and fall?)

Sensex का घटना बढ़ना BSE में listed इन 30 कंपनियों पर निर्भर करता है जिसे Bombay stock exchange ने सेंसेक्स की गणना के लिए निर्धारित किए हैं। जब भी इन तीस कंपनियों के Share price में उतार-चढ़ाव आता है तो सेंसेक्स में भी उतार चढ़ाव आने लगता है। 

See also  Nifty क्या है? निफ्टी के बारे में सब कुछ जानें

जब सेंसेक्स ऊपर जा रहा है तो इसका अर्थ यह है कि Investors 30 listed कंपनियों के शेयर को अधिक मात्रा में खरीद रहे हैं। वहीं दूसरी ओर यदि सेंसेक्स में गिरावट आ रही है तो इसका अर्थ यह होगा कि लोग अधिक से अधिक शेयरों को बेच रहे हैं। 

Bombay stock exchange में सूचीबद्ध 30 कंपनियों के नाम (List of 30 stocks comprising the BSE Sensex)

Sr. NoCompany NameWeight in Sensex
1Reliance Industries Ltd.11.99%
2HDFC Bank11.84%
3Infosys Ltd.9.06%
4HDFC8.30%
5ICICI BANK7.37%
6TCS5.76%
7KOTAK BANK4.88%
8HINDUNILVR3.75%
9ITC3.49%
10AXISBANK3.35%
11L&T3.13%
12BAJFINANCE2.63%
13SBIN2.59%
14BHARTIARTL2.31%
15ASIAN PAINTS1.97%
16HCLTECH1.89%
17MARUTI1.72%
18M&M1.48%
19ULTRACEMCO1.40%
20SUNPHARMA1.16%
21TECHM1.11%
22TITAN1.11%
23NESTLEIND1.07%
24BAJAJFINSV1.04%
25INDUSINDBK1.03%
26POWERGRID1.03%
27TATASTEEL1.01%
28NTPC0.94%
29BAJAJ AUTO0.86%
30ONGC0.73%

निष्कर्ष (Conclusion)

आज के इस Post मे हमने आपको बताया की Sensex क्या है? उम्मीद है की इस Post के माध्यम से आपको Sensex से समाबंधित सम्पूर्ण जानकारी मिल पायी होगी। यदि आपको इस post से संबन्धित कोई प्रश्न पूछना हो तो आप हमे comment box मे comment कर के बता सकते है।

Advertisement