Advertisement

यदि आप extra income का source ढूंढ रहे हैं, तो share market आपके लिए काफी अच्छा source साबित हो सकती है या फिर यदि आप trading करने का सोच रहे हैं या invest करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको share market की जानकारी होना जरूरी है।

अतः आज का हमारा यह share market से संबंधित post आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। आज हम इस post के माध्यम से बताएंगे कि share market kya hai, share market kaise sikhe. तो चलिए शुरू करते हैं-

Advertisement
Share Market
Credit: unsplash.com

Share Market क्या है?

share market के नाम से भी clear हो जाता है कि यह एक बाजार है जहां पर shares को खरीदा या बेचा जाता है। share market में आप किसी भी कंपनी के shares को खरीद या बेच सकते हैं।

अन्य बाजारों की तरह ही शेयर बाजार में कंपनी के shares खरीदने और बेचने वाले अर्थात investors होते हैं जो मोल भाव करके सौदे को पक्का करते हैं। पहले यह केवल offline होता था, परंतु आज के समय मे यह पूरी तरह से online है।

शेयर मार्केट से मुनाफा या नुकसान कैसे होता है?

आपको शेयर बाजार में पैसे invest करने के लिए किसी कंपनी के share को खरीदना होता है। वह कंपनी BSE या NSE पर listed होती है।

शेयर खरीदने पर आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं अर्थात आपने किसी कंपनी के शेयर को खरीदने के लिए जितने पैसे लगाए होंगे उसके हिसाब से आप कुछ प्रतिशत के मालिक उस कंपनी के जाते हैं।

यदि वह कंपनी भविष्य में मुनाफा कमाती है तो आपके द्वारा लगाए हुए पैसे से लगभग दो गुना पैसा आपको मिल जाता है, परंतु यदि वह कंपनी भविष्य में घाटे में जाती है तो आपका लगाया हुआ  पैसा आपको वापस नहीं मिलता अर्थात आप को नुकसान हो सकता है।

Share market से जितना आसान पैसा कमाना है उतना ही आसान पैसा गवाना भी है, क्योंकि शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव बनता रहता है, जिससे कंपनी के शेयर की value भी बढ़ती गिरती रहती है।

See also  Tangible Assets क्या है?
Local Market
Credit: unsplash.com

Share market कैसे सीखे

हर किसी को share market एक ऐसा technique  लगता है जहां पर बहुत थोड़े समय में ही ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है।

इसीलिए वह अक्सर ऐसे tips की तलाश में रहते हैं जो उनके इस सोच को एक राह दिखा सके। तो चलिए आपको कुछ ऐसे tips बताते हैं जिन्हें beginners को जरूर अपनाना चाहिए।

1) अपना research खुद करें

अक्सर लोग research का नाम सुनते ही दूर भागते है, परंतु यदि share market में सफल होना है तो इसे अपनाना होगा, क्योंकि research ही है जो आपको शेयर मार्केट में एक सफल trader बनने में मदद करता है।

बहुत सारे लोग TV पर tips देने वाले experts के अनुसार trade करते हैं। वह कुछ हद तक सही भी हो सकता है, परंतु यह भी सोचने वाली बात है कि यदि वह इतनी आसानी से किसी शेयर के बारे में predict कर पाते, तो वह घर बैठे आराम से पैसा कमा सकते हैं। यहां कहने का अर्थ यह है कि research आपको independent बनाती है।

2) अपने risk tolerance को समझे

यहां risk tolerance से अर्थ है कि सभी की risk लेने की क्षमता या सीमा होती है, उस सीमा तक उसे profit या  खासकर loss का कोई फर्क नहीं पड़ता।

Share market मे वित्तीय जोखिम होता है इसीलिए उतना ही invest करना चाहिए जितना risk लेने की क्षमता हो, क्योंकि यदि आप अपने risk से अधिक invest करते हैं और आपको by chance, loss हो जाता है तो यह आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होगा। अतः आप अपने risk tolerance को समझ कर ही अपना portfolio तैयार करें।

4) Planning और research है जरूरी

Field चाहे कोई भी हो अच्छी planning और research बहुत जरूरी होती है। यदि आप long term investor बनते हैं तो research और planning काफी महत्व रखती है।

See also  जानिए क्या है Equity Share हिंदी में

यदि आप सही से research करेंगे तभी आप ही अच्छा शेयर select कर सकते हैं, जो आपके portfolio को positive बनाएं रखे। यदि सही planning के साथ और research करके आपने कोई share buy किया होगा तो वह जरूर ही भविष्य में अच्छा return देगा।

5) सबसे पहले basics को clear करें

Subject चाहे कोई भी हो, किसी भी क्षेत्र से संबंधित हो, आप तब तक उसमे सफल नहीं होते, जब तक आपको उसके basics clear नहीं होते।

ठीक उसी तरह से share market में सफल होने के लिए investors को उसके basics को समझना जरूरी होता है। शेयर मार्केट में पैसा invest करने से पहले आपको उसके basic से अच्छी तरह से वाक़िफ़ होना ही पड़ेगा, तभी आप एक सही जगह पर investment करने में सफल हो सकते है।

6) अपने emotions को control करें

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव होता ही रहता है। ऐसे में बहुत बार ऐसा होता है कि आप अपना emotion खो बैठते हैं, जो आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो जाता है।

इसलिए इसमें patience level high होना चाहिए, ताकि आप panic होकर जल्दबाजी में कोई भी गलत निर्णय ना ले लें।

7) अच्छे कंपनी के शेयर का चुनाव करें

Investment करने के लिए अच्छी कंपनी के शेयर को चुनिए। कभी भी किसी के बहकावे में आकर invest मत कीजिये। हमेशा research करके ही किसी अच्छी company के शेयर में invest करें।

8) अपनी investment को diversify करें

एक अच्छे trader को हमेशा अपनी investment को diversify करना चाहिए। आपको कभी भी एक ही share में अपनी पूरी investment नहीं डालनी चाहिए, बल्कि अपने portfolio के लिए अलग-अलग shares का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि यदि कभी कोई accident हो जाता है तो आपको एक साथ losses को नही झेलना पड़ेगा।

 9) Daily और लगातार learning

आप अपनी investment को सही शेयर में invest करना चाहते है तो उसके लिए आपको daily practice करने की जरूरत होती है। Research, chart reading, indicators  इत्यादि एक अच्छा share खरीदने मे आपकी मदद करते हैं।

See also  SEBI क्या है? पुरी जानकारी हिंदी मी

 10) Social media platform से learning

Youtube आदि सोशल मीडिया पर बहुत सारे चैनल से ऐसे होते हैं जो share market के बारे में सिखाते हैं। बस आपको एक अच्छे चैनल का चुनाव करके उसकी मदद से भी शेयर मार्केट सिख सकते हैं। इसके अलावा telegram पर भी बहुत सारे चैनल होते हैं जो आपको share market सिखाते हैं। शेयर market सीखने के लिए आप offline भी classes join कर सकते हैं।

Share Market in Mobile
Credit: unsplash.com

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस post में हमने आपको बताया कि share market kya hai, share market kaise sikhe. आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी।

आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी जरूर साझा करें। यदि इस post से संबंधित कोई भी प्रश्न आपके मन में है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQ

क्या share market एक जुआ है?

बिल्कुल भी नहीं, share market जुआ नहीं है, बल्कि यह एक सोची-समझी मार्केट होती है जो गणित के आधार पर चलती है।

Share market न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है?

न्यूनतम का कोई value नहीं है। किसी भी कंपनी के share को खरीद कर शुरू किया जा सकता है।

Share market कब बढ़ता और घटता है?

जब demand बढ़ जाती है तब share की कीमतों में बढ़ोतरी होती है और जब supply बढ़ जाती है तब price घट जाते हैं।

Share market में पैसे कैसे लगाएं?

Share market में पैसे लगाने का पहला तरीका है कि आप किसी broker के पास जाकर demat account खुलवाएं और दूसरा तरीका है कि आप किसी बैंक में जाकर demat account open करवाये। इन दोनों तरीकों की मदद से आप share market में invest कर सकते है।

Share market के लिए कुछ apps के नाम बताएं?

Zerodha, angel one, 5paisa, Groww app

Advertisement