Tangible assets ऐसे assets होते हैं जो किसी कंपनी का निरंतर रूप से business चलाने में important role निभाते हैं। Tangible assets किसी भी कंपनी का एक pillar होता है।
यदि किसी कंपनी के tangible assets किसी कारणवश नष्ट हो जाते हैं तो कंपनी का काम बंद हो जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप business को ताला लगाना पड़ता है।
तो आइए post के जरिए हम आपको विस्तार से बताते हैं कि कि Tangible assets kya hai.
Tangible Assets क्या है?
Tangible assets उन्हें कहा जाता है जिन assets को आप देख सकते हैं और छु सकते है, क्योंकि अधिकतर assets physical form में होते हैं, जैसे:- building, मशीन फैक्टरी, raw material इत्यादि यह सभी tangible assets कहलाते हैं। इसे हिंदी में मूर्त संपत्ति कहा जाता है।
सबसे महत्वपूर्ण tangible assets कंपनी का raw material होता है, क्योंकि इसी के द्वारा ही कंपनी में product तैयार किए जाते हैं। Tangible assets को company के मुख्य income source के रूप में लिया जाता है। Tangible assets की value को आसानी से मापा जा सकता है।
कंपनी की annual report से पता लग जाता है कि कंपनी के पास कौन कौन से और कितने tangible assets है।
Tangible assets के examples
किसी भी बिजनेस में अर्थात हर कंपनी में दो तरह के tangible assets होते हैं:-
- Current assets
- Fixed assets
Current assets क्या होते हैं?
Current assets ऐसे assets होते हैं जिन्हें 1 साल से भी कम समय में cash मे परिवर्तित किया जा सकता है। इन्हें liquid assets या short term assets भी कहते हैं। जैसे :- stocks, bonds, cash in hand, mutual funds, cash equivalent, stock inventory, short term investment और account receivable आदि current assets के examples है।
Fixed assets क्या होते हैं?
Fixed assets ऐसे assets होते हैं जिन्हें 1 साल से कम time period में cash में तबदील नहीं किया जा सकता। इन्हें hard assets या long टिक assets भी कहते हैं और इस तरह के assets की value समय के साथ कम होती रहती है। जैसे :- मशीनरी, फैक्टरी, प्लांट, land, computers, furniture, equipment इत्यादि किसी भी कंपनी के fixed assets के उदाहरण है।
Tangible assets क्यों important होते हैं?
Tangible assets को यदि किसी बिजनेस की नींव कहा जाए तो यह भी गलत नहीं होगा। इस तरह के assets बिजनेस में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। किसी भी कंपनी के लिए इनका होना जरूरी होता है, क्योंकि इन्हीं के द्वारा किसी भी कंपनी में service या product को तैयार किया जाता है।
जब कोई कंपनी किसी creditor से अधिक माल खरीद लेते हैं तो वह और माल देने से मना कर देते हैं। यदि आपकी company में पर्याप्त मात्रा में tangible assets होंगे तो आप उन्हें collateral के तौर में रखकर आसानी से loan प्राप्त कर सकते हैं, क्योंकि loan एक ऐसी चीज है जो किसी भी business को व्यवस्थित रूप से चलाने के लिए देना ही पड़ता है।
अगर आपको उधार नहीं मिलता तो आप tangible assets के जरिए पा सकते है तो इसीलिए इस तरह के assets को कंपनी के महत्वपूर्ण assets माना जाता है।
कंपनी के कुछ tangible assets की list
- Account receivable
- Inventory
- Bank deposit
- Furniture
- Computer
- Machinery
- Cash
- Office equipment
- Land
- Building etc.
Tangible assets की calculation कैसे करें
यदि आप किसी भी tangible assets की calculation करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए केवल आपको उस asset की कीमत पता होनी चाहिए। जिसे आप कंपनी की balance sheet पढ़कर भी पता लगा सकते हैं। Balance sheet में tangible assets वाले fixed और current asset को अलग-अलग तरीकों से calculate किया जाता है। आइए इन के बारे में जानते हैं:-
Fixed assets की calculation
Fixed assets कि direct purchase cost कंपनी में नहीं होती, बल्कि इसकी value हर साल घटती रहती है और उसी अनुसार इसकी value को balance sheet पर अलग-अलग लिखा जाता है।
जैसे किसी मशीन की कीमत ₹100000 है और इसकी depreciation life 20 years है। तो हर वर्ष जिसकी value 10 % कम होती जाएगी और balance sheet में उसी आधार पर इसकी value को लिखा जाएगा।
Current assets की calculation
जब भी कंपनी में किसी inventory को खरीदा जाता है तो उसकी purchase cost के साथ-साथ उसका invoice cost, installation cost, transportation cost और insurance का खर्चा भी लिखा जाता है। इन सब को जोड़कर जो total amount आता है उसे balance sheet में लिखा जाता है।
निष्कर्ष
दोस्तों, आज के इस post के माध्यम से हमने आपको बताया है कि tangible assets kya hai. यदि यह post आपको पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या इस post से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो हमें कमेंट करके अवश्य पूछ सकते हैं।
FAQ
क्या car एक tangible assets है?
कंपनी की सभी vehicles tangible assets होती है। जैसे:- motorcycle, ट्रक, कार, बस इत्यादि। अतः car एक tangible assets है।
क्या stocks भी tangible asset होते हैं?
हां, क्योंकि stock को कैश में convert किया जा सकता है। इसीलिए stock tangible asset के अंतर्गत आते हैं।